आखिर लंबे समय के बाद नगर पालिका प्रशासन को वार्ड नंबर 11 के लोगों की सुध लेना याद आ गया है, जिसके चलते नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास निरीक्षण करने के लिए वार्ड में पहुंचे। जहां लोगों ने अधिशासी अधिकारी को जमकर खड़ी खोटी सुनाई। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही झाड़ियां की सफाई करवाने की बात कही है।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/ED9DahWTwqHcdYup/?mibextid=xfxF2i
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 11 में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और लोगों द्वारा लगातार नगर पालिका प्रशासन से झाड़ियां की सफाई करवाई जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा झाड़ियां की सफाई नहीं कराई जा रही थी। जिससे नाराज लोगों ने बीते दिन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन देकर झाड़ियां की सफाई करवाने की मांग की थी।
इसी के चलते एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास मौके पर पहुंचे। जहां भाजपा नेता विकास गुप्ता और वार्ड के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने लोगों के साथ निरीक्षण किया और कई वर्षों से पनप रही झाड़ियों को जल्द कर्मचारियों की मदद से हटवाने की बात कही।
इस दौरान भाजपा नेता विकास गुप्ता ने कहा कि जो कार्य 25 दिन पहले पालिकाध्यक्ष और नगर पालिका प्रशासन को करना चाहिए था वह कार्य आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सफाई के नाम पर आने वाले बजट की नगर पालिका द्वारा जमकर बंदरबाट की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की गुलदार के कारण जनहानि होगी तो उसकी जिम्मेदारी निवर्तमान पालिकाध्यक्ष और नगर पालिका प्रशासन की होगी।