15 अगस्त 2024 को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नीमा शाखा रुद्रपुर के प्रभारी संरक्षक डॉ. हरिद्वार शुक्ल के द्वारा न्यू कक्कड़ हेल्थ केयर एवं क्षार सूत्र चिकित्सा केंद्र के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।

इसके बाद नीमा शाखा के अध्यक्ष डॉ. पी के शर्मा जी के द्वारा व्याख्यान दिया गया, नीमा शाखा के कोषाध्यक्ष डॉ. पवन कक्कड़ ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की उन्नति में नीमा के द्वारा किए गए सरहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त डॉ. सुखविंदर सिंह एवं डॉ. हरिद्वार शुक्ल जी ने देश भक्ति गीत एवं कविताएं गाकर बहुत अच्छा समां बांधा गया।
इस मौके पर डॉ. सी डी ठुकराल, डॉ. चड्डा, डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. प्रियंका पाण्डेय, श्री अनिल पाण्डेय, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. धनी राम कांडपाल, डॉ. प्रमेश अरोरा, श्री हर्षित कटारिया, फातमा जाहरा, ज्योति राठौर आदि उपस्थित रहे।







