अपनी राजनीति चमकाने के लिए गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने नियमों को ताक पर रखते हुए निर्माणाधीन बाईपास को खुलवा दिया। जिसका खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं स्थानीय प्रशासन ने विधायक अरविंद पांडे द्वारा खुलवाए गए निर्माणाधीन बाईपास को पुनः बंद करवा दिया है। वही विधायक अरविंद पांडे की लापरवाही के चलते युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
बता दें कि गदरपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बन रहे बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है। वही बीते माह जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा निर्माणाधीन कंपनी को जल्द बाईपास का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्माणाधीन कंपनी द्वारा समय सीमा पूरा होने के बाद भी बाईपास का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया। जिसको लेकर बीते दिनों गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर बाईपास को जनता के सुपुर्द करने का ऐलान किया था। अभी के चलते शनिवार देर शाम गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय अपने समर्थकों के साथ आईएमटी कॉलेज के समीप पहुंचे।
जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अरविंद पांडे के कहने पर गदरपुर बाईपास पर लगे अवरोधको को हटा दिया और वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष राजेश पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक से सुरक्षा कारणों के चलते बाईपास को ना खोले जाने का अनुरोध किया। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अरविंद पांडे के साथ ट्रैक्टर से बाईपास पर लगे डिवाइडर को हटा दिया और अपने समर्थकों के साथ वापस चले गए।
वही बाईपास पर आवाजाही शुरू होने के चंद मिनटों के बाद एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे ग्राम बरखेड़ा निवासी सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने सुरेंद्र को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से निकाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, वही उपचार के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने गदरपुर बाईपास को दोनों तरफ से बंद करा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाईपास अभी भी सुरक्षा की दृष्टी से चालु हालत में नही है, एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी जिसके बाद रणनीति तैयार की जाएगी।