नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार पर लगाए कई आरोप, देखें वीडियो..

0
464

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने के न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों पर न्यायालय के आदेशों को जनता के सामने नहीं रखने का आरोप लगाया।

वीडियो देखें : https://youtu.be/j4zuKPGC5jM?si=LaZ1-9mYEq3YKjTx

बता दें कि बाजपुर के ग्राम रतनपुरा में ग्रामीणों द्वारा लगाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने के न्यायालय ने आदेश दिए। न्यायालय के आदेश के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर बाजपुर विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं, लेकिन अधिकारी न्यायालय के आदेशों को जनता के सामने न रखकर उसे छिपाने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह गांव के लोगों के साथ न्यायालय की शरण में जाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।

फेसबुक पर वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/JE19AGbCcs7Cv1NA/?mibextid=xfxF2i

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार, बीडीसी प्रदीप सागर, पवन शर्मा, महक सिंह, राजपाल, दिनेश कुमार, किरन पाल, महीलाल गौतम, उयराज, होशियार सिंह, राजेंद्र, रोहित, मित्रपाल, रवि ढिंगरा, राजकिशोर, कुंवरपाल, प्रेम सिंह, पीर सिंह, हाजी अमीर अहमद, सुनील, प्रताप, सुखराम, नरेश, हरपाल, चंद्रभान, राजवीर गुरजीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here