नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है। इसी कड़ी में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना मल्लीताल थाने के भीतर का है, जहां प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की।
दरअसल, 30 अप्रैल को एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी एक विशेष समुदाय से संबंधित होने पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोग मल्लीताल कोतवाली पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारी एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी लेकर आए पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, उसे अधिवक्ता होने की धमकी भी दी गई। किसी तरह वह पुलिसकर्मी खुद को बचाकर वहां से निकलने में सफल हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारी उसे खींचकर फिर भीड़ में ले जाने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया।
मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।