नैनीताल जाने वाले पर्यटक इन मार्गो से होकर जाएं, नहीं तो होगी परेशानी….

0
1150

नैनीताल जाने वाले पर्यटक इन मार्गो से होकर जाएं, नहीं तो होगी परेशानी।

बाजपुर में नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम को तैनात किया गया है। जहां पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वही पुलिस ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर सामान न रखने और सड़क पर वाहनों को न खड़े करने की अपील की है।

बता दें कि नए वर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। जिसके चलते नैनीताल को जाने वाले पर्यटकों को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए बाजपुर में छोई मोड़, दोराहा चौक, मासवासी बॉर्डर, बरहेनी बॉर्डर, हल्द्वानी बस स्टेंड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस टीम को तैनात किया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग और अराजक तत्वों पर रखने का काम किया जा रहा है।

इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि उधम सिंह नगर से नैनीताल को जाने के लिए 2 मार्गों को खोला गया है। जिसमें एक मार्ग लालकुआं से नैनीताल जबकि दूसरा मार्ग बाजपुर से होते हुए नैनीताल को जाता है। ऐसे में बाजपुर से नैनीताल को जाने वाले पर्यटकों को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहनों में आपत्तिजनक वस्तु और अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी वाहन में आपत्तिजनक वस्तु पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

वही विक्रम सिंह धामी ने क्षेत्र के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी दुकानों के बाहर अपना सामान ना रखें और सड़क पर वाहनों को ना खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी या स्थानीय व्यक्ति के वाहन को सड़क पर खड़ा देखा गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here