न्यूजीलैंड का वीजा दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर एक महिला पर कार्यवाही की मांग की है, वही पुलिस ने पीड़ित युवकों को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि केलाखेड़ा के वार्ड नंबर एक निवासी रिजवान अली पुत्र आबिद अली और असद पुत्र हबीब अहमद ने बाजपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर 2024 को उनके द्वारा चकरपुर रोड स्थित एक इमिग्रेशन की स्वामी को न्यूजीलैंड का वीजा लगवाने के लिए 50 – 50 हजार रुपए दिए गए थे, लेकिन इमीग्रेशन की स्वामी महिला द्वारा अभी तक वीजा नहीं लगाया गया है और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं।
साथ ही पीड़ित युवकों ने बताया कि उक्त महिला ने इमीग्रेशन कार्यालय को भी बंद कर दिया है। इस दौरान दोनों युवकों ने पुलिस से उक्त महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।