पंजाब किंग्स ने नीलामी में ‘गलत’ प्लेयर खरीदने के मामले में तोड़ी चुप्पी, बतायी वजह…

0
1094

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मंगलवार को आईपीएल 2024 ऑक्शन में 32 वर्षीय शशांक सिंह को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा। लेकिन शशांक को लेने के बाद पीबीकेएस के को-ओनर प्रीति जिंटा और नेस वाडिया थोड़ा दुविधा में नजर आए। ऐसा लगा कि शायद वो जिसे खरीदना चाहते थे, उसकी जगह किसी और प्लेयर को ले लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने पीबीकेएस की रणनीति पर सवाल उठाए और उसकी आलोचना की।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/नए-भारत-का-नया-कानून-pm-मोदी-म/

हालांकि, पीबीकेएस ने बुधवार को कथित ‘गलत’ प्लेयर खरीदने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट किया कि उसने जिस शशांक को अपने साथ जोड़ा, वो टारगेट लिस्ट में थे लेकिन दो खिलाड़ियों के नाम एक जैसे होने की वजह से कंफ्यूजन हो गया। पीबीकेएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पंजाब किंग्स स्पष्ट करना चाहती है कि शशांक सिंह हमेशा से हमारी टारगेट लिस्ट में थे। एक ही नाम के दो खिलाड़ी होने के कारण कंफ्यूजन हो गया। हमें शशांक को अपने साथ जोड़कर बहुत खुशी हो रही है।”

https://www.facebook.com/share/v/FLUpCP1zr37zw5rA/?mibextid=qi2Omg

आईपीएल 2024 ऑक्शन में शशांक सिंह नाम के दो प्लेयर थे। 32 वर्षीय शशांक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 10 मैचों में 69 रन जुटाए थे। वह आईपीएल 2023 नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। वहीं, 19 वर्षीय शशांक ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। बता दें कि पंजाब ने ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे और अपना स्क्वॉड कंप्लीट कर लिया। पंजाब ने क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल और राइली रोसौ जैसे प्लेयर लिए।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/नाबालिग-लड़के-को-बंधक-बना/

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 के लिए फुल स्क्वॉडः शिखर धवन (कप्तान), ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रोसौ, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here