पठान फिल्म का विरोध हुआ तेज, विहिप कार्यकर्ताओ ने जलाएं पोस्टर
बाजपुर के भगत सिंह चौक पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध किया। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के पोस्टर जलाकर जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रविवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की नवनिर्मित फिल्म पठान का जमकर विरोध किया और फिल्म के पोस्टर जलाकर नारेबाजी की।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि बॉलीवुड के शाहरुख खान, आमिर खान जैसे कई अभिनेता फिल्मों के माध्यम से हिंदू समाज की मर्यादाओं को तार तार करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की नई फिल्म के एक गाने में भगवा का अपमान किया गया है। जिससे हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की यह फिल्म जिस पिक्चर हॉल में लगाई जाएगी उसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जाकर उसका विरोध करेंगे।