पति ड्यूटी पर, आशिक संग मौज में पत्नी; कोर्ट की शरण में पहुंचा पीड़ित

0
61

पत्नी की बेवपाई और प्रताड़ना से तंग आकर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी शख्स ने अपनी ही पत्नी पर दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध और घर से गहना और कैश चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रताड़ित पति ने अपने दो बच्चों की कस्टडी दिलाने की प्रार्थना कोर्ट से किया है। कोर्ट में मामला आने के बाद कहिटार पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

बिहार के कटिहार के जगदीशपुर के प्रीतम शाह की शादी लगभग 13 साल पहले भागलपुर रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा में एक लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए। लेकिन पति प्रीतम का आरोप है कि वह जैसे ही बाहर काम पर जाते थे, उनके पीठ के पीछे उनकी पत्नी किसी दूसरे शख्स से इश्क फरमाने लगती थी और कुछ दिन ससुराल में बिताने के बाद अक्सर मायके चली जाती थी। प्रीतम ने आरोप लगाया कि जब विदाई कराने जाते थे तो पत्नी पूजा अपने आशिक के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर देती थी।

इस मामले को सामाजिक स्तर पर निपटाने के लिए कई बार पंचायत की गयी। लोगों ने काफी समझाया लेकिन, पत्नी का रवैया नहीं बदला। उसने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी से रिश्ता कायम रखा। लगभग 8 महीने पहले वह मायके से ससुराल पहुंची। दो महीने बीतने के बाद घर में रखें पैसे-जेवलरी लेकर रफू चक्कर हो गई। प्रीतम जब पूजा को लाने उनके मायके पहुंचे तो सास, ससुर, साला और कुछ लोगों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। अब वह वहां जाने से भी डरते हैं।

प्रीतम न्यायालय का सहारा लेते हुए अपनी बेवफा पत्नी से केवल दोनों बच्चों को वापस चाहते हैं और प्रशासन से इस मामले में सहयोग करने की गुहार लगा रहे हैं। मामले की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इधर बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने कहा है कि जगदीशपुर के प्रीतम साह से संबंधित मामले की जानकारी मौखिक रुप से मिली है। उनका बयान लेकर इस मामले में जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी वह किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here