शादीशुदा महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने तहरीर देते हुए कहा कि पति ने तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि कि संदीप निवासी गुड़गांव से आठ जुलाई 2017 को परिजनों की मर्जी से विवाह हुआ था।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/ज्वैलरी-शॉप-में-चोरी-की-वा/
परिजनों ने विवाह में करीब दस लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने नगद दस लाख रुपये और एक कार की डिमांड की। विरोध पर ससुराल पक्ष ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
यह वीडियो जरूर देखें : https://fb.watch/o7bgthm-BS/?mibextid=RUbZ1f
रुड़की के गंगनहर कोतवाली को रामपुर चुंगी निवासी महिला का आरोप है कि आरोप है कि पति ने बिना तलाक लिए दूसरा ब्याह रचा लिया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने जनवरी में मारपीट कर घर से निकाल दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि पति संदीप, दूसरी पत्नी स्वीटी, सास बच्चनी और कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दहेज हत्या में पति समेत पांच पर केस
कलियर। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि मृतका के भाई सोनू निवासी ढंढेडी खाजगीपुर रुड़की ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 2017 में अपनी बहन सोनिया की शादी सचिन निवासी नागल प्लुनी के साथ की थी।
दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी बहन का उत्पीड़न शुरू कर दिया था और बच्चा न होने पर उसे अपमानित करते थे। जब उसकी बहन ने दहेज लाने में असमर्थता जाहिर की तो ससुराल वाले उसे जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी देने लगे। इसके अलावा आए दिन मारपीट करने लगे।
पीड़ित का आरोप है कि 25 अक्तूबर को ससुराल वालों ने उसकी बहन को जहर देकर मार दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार आरोपी पति सचिन, ससुर समरपाल, सास उषा, ननद रचना और दिनेश के खिलाफ उत्पीड़न कर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।