पत्नी की हत्या के बाद कोतवाली पहुचे पति की बात पुलिस को लगी मजाक.. फिर मचा बवाल।

0
1546

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भदईपुरा में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या करके उसके बाद युवक खुद ही कोतवाली पहुंच गया और अपनी पत्नी की हत्या करने की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी पहले तो पुलिसकर्मी ने युवक की बात का विश्वास नहीं किया, लेकिन जब उसके घर जाकर देखा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के अपनी पत्नी की हत्या करने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आपको बता दें कि युवक ने जिसके साथ मात्र ढाई महीने पहले निकाह किया था उसके बाद गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी को युवक ने मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 खेड़ा निवासी फरहा खान का निकाह ढाई माह पहले भदईपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी मशकूर अली के साथ हुआ था फरहा खान ने मशहूर अली के जिंदगी जीने के लिए कई सपने देखे और अभी फरहा खान के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि फरहा खान के पति मशकूर अली ने फरहा खान का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और कुछ देर मशकूर अली फरहा खान की लाश के पास बैठा और उसके बाद रुद्रपुर कोतवाली जा पहुंचा। जहां पर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने भी यकीन नहीं किया लेकिन बार-बार कहने के बाद पुलिस मशकूर के कहने पर उसके घर पहुंची तो देखा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मशकूर को हिरासत में ले लिया और मृतक फराह खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के परिजन।

वही मृतका फरहा खान के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि उनके द्वारा अपनी पुत्री फराह खान के विवाह में घरेलू सामान के अलावा एक कार भी दी गई थी लेकिन उसके बाद भी मशकूर अली और उसका परिवार दहेज में 4 लाख रुपये की मांग करता था मांग पूरी ना होने पर फराह खान को वह लोग परेशान किया करते थे और आज सुबह मशहूर अली ने फराह खान की हत्या कर दी मृतका के परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर में फरहा खान के पति मशकूर अली, उसके ससुर वाजिद खां, सास हसीन बानो और दो भाई साजिद खा, निजाम खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

ममता वोहरा – एसपी सिटी, उधम सिंह नगर।

वही उधमसिंहनगर जिले की एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि रुद्रपुर के भदईपुरा में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या की है और वह खुद ही कोतवाली पहुंच गया था पूछताछ में प्रथम दृष्टया पति और पत्नी का विवाद सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक को दहेज में कार मिली थी लेकिन कुछ समय बाद कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद से ही दोनों मैं विवाद होने लगा इसी के चलते आज सुबह युवक ने अपनी पत्नी फराह खान की गला दबाकर हत्या कर दी और कोतवाली पुलिस में सरेंडर कर दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here