पत्नी के सिर पर गोली मारकर किया मर्डर, क्राइम करने के बाद पति हुआ फरार

0
47

एक पति ने अपनी पत्नी का गोली मारकर मर्डर कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। पुलिस हत्यारोपी पति को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जिला मुख्यालय के अमसारी में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस के अनुसार, अमसारी में किराये पर रह रही 28 वर्षीय पूजा की शादी 35 वर्षीय राजीव त्यागी निवासी जीएस गली नंबर नौ हैदरपुर आंबेडकर नगर दिल्ली से हुई थी। दोनों का आपसी विवाद कोर्ट में चल रहा था।

दोनों की आठ वर्ष की एक बेटी और पांच वर्ष का एक बेटा है, जो पति राजीव के साथ दिल्ली में रहते हैं। पूजा छह महीने पहले दिल्ली से अपनी मां के यहां बसुकेदार आई। उसकी मां रानी देवी बसुकेदार में सफाईकर्मी है।

पिछले 15 दिन से पूजा रुद्रप्रयाग नगर पालिका के वार्ड दो अमसारी में किराए पर रह रही थी। उसका पति राजीव सप्ताहभर पहले दिल्ली से अमसारी आया था। शनिवार दोपहर 12.30 बजे किराये के कमरे में पूजा की उसके पति राजीव त्यागी ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। सिर पर गोली लगते ही पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जिस कमरे में वारदात हुई उसे सीज कर दिया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश

घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में फील्ड यूनिट सक्रिय है। फारेंसिक जांच और अन्य परीक्षण कराए गए हैं। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मृतक पूजा की मां रानी की तहरीर पर आरोपी राजीव त्यागी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। आरोपी की धरपकड़ के लिए अनेक स्थानों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here