पत्नी को लेने पहुंचे पति को ससुराल वालों ने पीटा, दहेज की बाइक भी छीनी; आहत होकर युवक ने की आत्महत्या

0
58

एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, पत्नी को लाने ससुराल पहुंचे युवक की पिटाई कर दी गई। फिर दहेज में दी गई बाइक भी छीन ली। इससे आहत होकर युवक ने अपने घर आकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले बेटे की शादी हुई थी। उसकी पत्नी मायके में ही बनी रहती थी। विदा कराने को पंचायत तक करानी पड़ी, जब आई तो जेवर लेकर मायके चली गई थी।

ये मामलाउत्तर प्रदेश के बरेली के मोहनपुर का है। रामकिशन सक्सेना के 25 साल के बेटे रोहित सक्सेना की शादी एक साल पहले कस्बा बंडा के रहने वाली सुधा के साथ हुई थी। रामकेशन सक्सेना ने बताया कि बेटे रोहित की शादी के बाद बहू अधिकांश मायके में रहती थी। तीन महीने पूर्व बेटा बहू को विदा कराने के लिए ससुराल गया था तो ससुराल वालों ने उसके साथ पिटाई की थी, जिस पर काफी पंचायत के बाद बहू घर आई थी। इसके बाद फिर से बहू अपने मायके चली गई थी, साथ में जेवरात ले गई। सोमवार को रोहित ससुराल अपनी पत्नी सुधा को लेने गया था।

आरोप है कि ससुराल वालों ने रोहित से कहासुनी होने पर बाइक छीन ली और पिटाई की। इसके बाद वापस घर लौट आया था। रात करीब आठ बजे परिजन भोजन करने चले तो बेटे रोहित को बुलाने उसकी मां तारावती गई। जहां कमरे में कुंडे से चादर के फंदे से रोहित का शव लटक रहा था। इस मामले में थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here