पत्नी ने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर पति की करी जमकर पिटाई..

0
884

कोर्ट में तारीख पर आए युवक को उसकी पत्नी, साले और उनके साथ आए युवकों ने तहसील परिसर में ही बुरी तरह धुन दिया । चीख पुकार सुनकर वकीलों और अन्य लोगों ने युवक को उनसे छुड़ाया। युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कराने सरकारी अस्पताल भेजा है।

लक्सर नगर के मेन बाजार निवासी योगेंद्र कुमार की शादी कई साल पहले सहारनपुर के वैशाली विहार की एक युवती से हुई थी। कुछ दिन पहले पति पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, तो पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। कई बार कहने के बावजूद न तो उसकी पत्नी खुद आने को तैयार हुई और न ही पत्नी के परिवार के लोग उसे उसकी ससुराल भेजने पर राजी हुए। इसके बाद योगेंद्र ने पत्नी को लाने के लिए लक्सर के परिवार न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था।

कोर्ट ने 7 दिसंबर में पति और पत्नी दोनो को काउंसलिंग करने के लिए बुलवाया था। बुधवार को योगेंद्र तारीख के लिए तहसील परिसर पहुंचा। वहां उसकी पत्नी, पत्नी के भाई के साथ दो अज्ञात युवक भी तारीख के लिए आए हुए थे। उन्होंने न्यायालय जाने से पहले ही योगेंद्र को पकड़ लिया और उसे नीचे गिराकर बुरी तरह से पीट डाला। मारपीट से योगेंद्र लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास के चैंबर में मौजूद वकील तथा दूसरे लोग मौके पर पहुंचे और योगेंद्र को उनसे छुड़ाकर मरहम पट्टी कराने की सलाह देकर पास के सरकारी अस्पताल भेज दिया।

लेकिन योगेंद्र सीधे लक्सर कोतवाली पहुंचा और पत्नी, साले व दो अन्य युवकों के खिलाफ तहरीर दी। एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि युवक को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here