श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला को देश-विदेश से मिल रही धमकियों के बाद यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सोपा। इस दौरान पत्रकारों ने यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
बता दे की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष राजीव चावला द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ खबरों को प्रमुखता से उठाया गया था। जिससे ठगी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था। उसी को लेकर राजीव चावला को देश-विदेश से धमकियां मिल रही थी। लगातार मिल रही धमकियों के बाद राजीव चावला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसी को लेकर राजीव चावला को अपनी जान का खतरा बना हुआ है।
वहीं इसी के चलते श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री ज्योति स्वरूप अग्रवाल के नेतृत्व में बाजपुर तहसील में एकत्र हुए। जहां पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सौंपा। इस दौरान ज्योति स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला को देश-विदेश से जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन खुफिया विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने की जगह उन्हें फसाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यूनियन के जिला अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर सोनू नागी, विशेष चंद्र शर्मा, भूपेश चंद्रा, राहुल सक्सैना, गुलवेज खान, शुभम गंभीर आदि मौजूद रहे।