पहले एयर गन फिर रिवाल्वर से बंदर को मारी गोली, हुई मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, जांच शुरू

0
516

सोमवार की रात पीपल के पेड़ पर उछल-कूद कर रहे बंदर पर पहले एक युवक ने एयर गन से दो बार फायर किया जोकि निशाने पर नहीं लगा। इसके बाद रिवाल्वर से एक फायर किया गया। जोकि बंदर को जाकर लगने की बात कही जा रही है।

सदर कोतवाली के सुभाष बाजार रोड पर लगे पीपल के पेड़ पर बैठे बंदर को किसी युवक ने पहले एयर गन फिर रिवाल्वर से गोली मार दी। जिससे वह मृत होकर पेड़ से नीचे आ गिरा। इस दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8:15 बजे सुभाष बाजार मार्ग पर एक ज्वैलर्स की दुकान के पास पीपल के पेड़ लगा है। इसमें बंदरों का झुंड आए दिन बैठा रहता है। वहीं, सोमवार की रात भी कुछ बंदर वहां बैठे ऊछल-कूद कर रहे थे। तभी किसी युवक ने पहले एयर गन से दो बार फायर किया जोकि निशाने पर नहीं लगा। इसके बाद रिवाल्वर से एक फायर किया गया। जोकि बंदर को जाकर लगने की बात कही जा रही है।

स्थानीय युवक ने नाम न प्रकाशित करने के आग्रह पर बताया कि गोली लगते ही बंदर पेड़ से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहा भीड़ जमा हो गई। लोग जैसे ही मृत बंदर को हटाने लगे इसी बीच बंदरों के झुंड ने दो युवको को काटने के बाद भीड़ को दौड़ा लिया। इससे वहा अफरातफरी मच गई। इसके बाद वन विभाग की टीम को कॉल कर बुला लिया गया। इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी वीएन पांडेय ने बताया कि मृत को बंद के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद मौत का कारण पता चलेगा। वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने ऐसी किसी सूचना से इन्कार किया है।

रिपोर्ट : शिवम् द्विवेदी, हमीरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here