बाजपुर कोतवाली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति समेत पांच ससुरालियों पर जबरन गर्भपात कराने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। इस दौरान महिला ने अपने पति पर बिना तलाक के दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया है और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने पीड़िता को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह उत्तर प्रदेश के मसवासी निवासी एक युवक से हुआ था। महिला ने बताया कि निकाह में उसके पिता ने काफी दान दहेज दिया था, लेकिन निकाह के कुछ माह के बाद ही उसके पति, सास, ससुर और दो नंदोई ने उसके साथ दहेज में कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला ने बताया कि उसके पति और अन्य ससुरालयों ने उसे बिना जानकारी दिए दवा खिला दी और उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। इसके बाद उसके ससुरालयों ने उसे अपने पिता के घर भेज दिया।
इस दौरान महिला ने अपने पति समेत अन्य ससुरालयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया है। जो कानूनन अपराध है। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कश्यारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।