पहले गाड़ी रोकी, फिर दरोगा को देने लगा वर्दी उतरवाने और गोली मारने की धमकी

0
392

उत्तराखंड के रुद्रपुर में गश्त पर निकले दरोगा से अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ युवकों ने अपनी कार से सरकारी वाहन को ओवरटेक कर दरोगा से बदसलूकी की। यही नहीं सरकारी वाहन में टक्कर मार दी। वहीं इसके बाद युवक तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस की गाड़ी को किया ओवरटेक

जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली में तैनात एसआई चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह और उनकी टीम इंद्रा चौक से कोतवाली लौट रही थी, उसी दौरान एक क्रेटा कार के चालक ने तेज गति और जोर-जबरदस्ती से सरकारी वाहन को ओवरटेक किया। इसके बाद कार में बैठे युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कार को सरकारी वाहन के आगे खड़ा कर पुलिस के वाहन का रास्ता रोक दिया।

वर्दी उतरवाने की धमकी दी

आरोप है कि पूछताछ के लिए नीचे उतरे दरोगा से बदसलूकी करते हुए युवकों ने पैसे और नेताओं का रौब दिखाकर उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। यही नहीं तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और कार तेज़ी से भगाकर सरकारी वाहन के बम्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद काशीपुर रोड की ओर तेजी से लेकर फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here