पहले दिया जहर फिर डूबोकर मार डाला, उत्तराखंड की ‘सोनम’ ने प्रेमी साथ मिलकर की पति की हत्या

0
471

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। प्रेमी ने प्रेमिका के पति को शराब में चूहे मारने की दवा घोल कर पिला दी और बाद में सिर नदी में डुबो कर उसकी हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिए पत्नी ने कुछ दिन बाद कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की तत्परता से पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

उज्जवल कालोनी बालावाला गूलरघाटी रोड डोईवाला निवासी हेमलता पत्नी नरेन्द्र सिंह ने बीते 28 जून को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पति बिना बताए कहीं चला गया है। जिसकी गुमशुदगी उन्होने दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को बीते एक जुलाई को गूलरघाटी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। प्रयास करने पर शव की शिनाख्त नरेन्द्र सिंह के रूप में हुई।

नरेन्द्र की मौत संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के अलावा मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल आदि की भी गहनता से पड़ताल की।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि गुफरान निवासी नकरौंदा डोईवाला की मामले में संदिग्ध भूमिका है। लोगों से पूछताछ कि तो पुलिस पता चला कि मृतक नरेन्द्र की पत्नी के संबध गुफरान से हैं। जिसको लेकर मृतक नरेन्द्र और हेमलता में विवाद होता रहता था। पुलिस ने जब गुफरान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। पूछताछ में स्वीकार किया कि हेमलता के साथ मिलकर नरेन्द्र की हत्या की है।

हेमलता के कहने पर उसने नरेंद्र को सौंग नदी किनारे शराब पीने के लिए बुलाया। यहां उसकी शराब में चूहे मारने की दवा मिला दी। नशा होने पर नरेंद्र लड़खड़ाकर नदी में गिर गया तो उसका सिर डुबाकर हत्या कर शव नदी में फेंक दिया।

योजना के तहत तीसरे दिन हेमलता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिससे मृतक का शव मिलने पर किसी को शक न हो। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हेमलता लाई थी चूहे मारने की दवा
हालांकि नरेंद्र की हत्या गुफरान ने की, लेकिन उसे मारने के लिए चूहे मारने की दवा हेमलता लाई थी। हेमलता ने ही गुफरान को चूहे मारने की दवा दी थी। जो गुफरान ने नरेंद्र की शराब में मिला दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here