पहले पत्नी, फिर युवक ने अपनी काटी गर्दन, सास बोली- दामाद शराब के नशे में… मायके में रह रही थी विवाहिता

0
323

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में झारखंडी मंदिर के पास ससुराल में आए युवक ने शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बृहस्पतिवार सुबह ब्लेड से अपनी पत्नी की गर्दन काट दी। इसके बाद उसने अपनी गर्दन और हाथ की नस काट कर खुद को भी लहूलुहान कर लिया। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जैतूलाला शेखुपुरा निवासी विपिन सागर की शादी 15 साल पहले नागफनी के झारखंडी मंदिर के पास रहने वाली पूजा के साथ हुई थी। दंपती की दो बेटियां परी, भूमि और एक बेटा सम्राट है। पूजा की मां प्रेमवती ने पुलिस को बताया कि विपिन शराब पीकर आए दिन पूजा के साथ मारपीट करता था। जिससे तंग आकर पूजा अपनी बेटियों को लेकर मायके में आ गई थी।

बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे विपिन घर आ गया। उस वक्त परिवार के अधिकतर लोग सो रहे थे। पूजा की मां का कहना है कि विपिन ने पूजा पर घर चलने का दबाव बनाया। पूजा ने उसके साथ जाने से इन्कार कर दिया तो विपिन घर से चला गया। कुछ देर बाद विपिन दोबारा घर पहुंचा तो नशे की हालत में था। उसके हाथ में ब्लेड थी। वह पूजा की हत्या करने की धमकी देने लगा। प्रेमवती पुलिस को बुलाने थाने चली गईं।

इसी बीच आरोपी विपिन ने पहले अपनी पत्नी की गर्दन ब्लेड से काट दी और फिर अपनी गर्दन और हाथ की नस काट ली। माैके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ कोतवाली सुनीता दहिया जिला अस्पताल पहुंच गई और परिवार से घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here