एक व्यक्ति ने पहले ब्लेड से हाथ को काटने का प्रयास किया, फिर घर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया, गनीमत रही कि परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां परिजनों ने आनन फानन में घायल को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरा निवासी ललित पुत्र गेंदालाल ने संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगा ली। ललित को फांसी पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों ने ललित को तत्काल बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉक्टर तैय्यब ने ललित का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस दौरान चिकित्सक डॉक्टर तैय्यब ने बताया कि ललित के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि ललित का मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल से दिमागी बीमारी का इलाज चल रहा है। जिसकी ललित बीते 2 साल से दवाई खा रहा है। उन्होंने बताया कि ललित ने पहले ब्लेड से हाथ को काटने का प्रयास किया, जिसके बाद ललित ने फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि ललित की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। वहीं दोराहा चौकी पुलिस ने बताया कि मामले की अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सूचना आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।