पाकिस्तान के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट, वसीम के खिलाफ देश विरोधी स्टेटस पर ऐक्शन

0
417

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार के पथरी थाना पुलिस ने वसीम को पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में वीडियो स्टेटस लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से स्टेटस लगाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के मुताबिक शनिवार देररात बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने थाना पथरी में शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि एक्कड़ कला निवासी वसीम ने कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो स्टेटस पोस्ट किया है।

कहना था कि वीडियो स्टेटस में पाकिस्तान का समर्थन किया गया है। इसी के साथ ही भारत का विरोध भी किया गया है। कहना था कि वीडियो स्टेटस के बाद इलाकों में लोगों के बीच काफी रोष फैल रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया। आरोपी वसीम को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए पुलिस को अहम सुराग मिले।

पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीमों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई थी आरोपी वसीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस टीम में शामिल एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई रोहित कुमार, सिपाही नारायण सिंह और राकेश नेगी ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि किसी की ओर से भी देश विरोधी स्टेटस या फिर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here