बाजपुर में नशे की हालत में धुत्त एक व्यक्ति ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़ गया। टैंक पर चढ़ कर उसने हंगामा किया। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंक से उसे बमुश्किल नीचे उतारा। वहीं सूचना के बाद एसआई देवेंद्र मनराल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नशे में धुत व्यक्ति को सकुशल उसके घर छोड़ दिया।
बता दे कि बाजपुर के गांव चकरपुर निवासी गुरबचन नशे का आदि बताया जा रहा है। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गुरबचन नशे में धुत्त होकर अनाज मंडी टैक्सी स्टैंड के पास स्थित ओवरहेड वाटर टैंक के ऊपर चढ़ गया। टैंक पर चढ़कर जब उसने शोर शराबा किया तो वहां मौजूद टैक्सी चालकों की नजर उस पर गई।
आनन फानन में टैक्सी चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही कुछ चालकों ने बहादुरी दिखाते हुए ओवरहेड टैंक पर चढ़कर गुरबचन को बामुश्किल नीचे उतारा। इतनी देर में एसआई देवेंद्र मनराल टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने गुरबचन से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन वो नशे में धुत्त था जिसके बाद पुलिस ने उसको सकुशल उसके घर छोड़ दिया। वहीं घटना के चलते अनाज मंडी में लोगों की भारी भीड़ लगी रही।