गर्जना न्यूज : आधी रात को 12वीं के छात्र ने पिता को फोन किया और लापता हो गया। नहर किनारे पर बाइक मिली। 20 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। 18 वर्षीय जतिन कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई है। परिवार शीतल नगर में रहता है।
यह वीडियो भी देखें : https://www.facebook.com/share/v/vcwjiCHoKDd7cSYF/?mibextid=xfxF2i
हरियाणा के रोहतक शहर के शीतल नगर से शुक्रवार की रात 12वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। फोन कर बोला- पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका। इसलिए मरने जा रहा हूं। यह कहकर फोन बंद कर लिया। परेशान परिजन उसे ढूंढते हुए मायना के पास जवाहर लाल नेहरू कैनाल पर पहुंचे तो नहर किनारे बाइक मिली। आशंका है कि युवक नहर में कूद गया, लेकिन शनिवार को दिनभर तलाशी के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम सुराग नहीं लगा सकी।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/वृद्ध-महिला-के-साथ-दुष्कर/
पुलिस के मुताबिक, शीतल नगर निवासी अवधेश मौर्य ने बताया कि वह परिवार सहित मकान बनाकर रह रहे हैं। उसकी तीन बेटियां व एक बेटा जतिन हैं। बेटे की उम्र 18 साल है, जो 12वीं कक्षा में पढ़ता है। शुक्रवार शाम को वह ट्यूशन पढ़कर घर आया, पिता ने डेढ़ घंटे देरी से आने का कारण पूछा। जतिन ने कहा कि क्लास देर तक चली। पिता बोले, एक बार मैडम से बात करवा देना। इसके बाद पिता भारत-आस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखकर कमरे में सो गया, जबकि जतिन, उसकी मां व बहन अपने कमरों में सो गए।
पिता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे जतिन का फोन आया। बोला- पापा मैं आपकी तरह अच्छा बेटा नहीं बन सका। माफ कर देना। यह कहकर फोन काट दिया। परिजनों ने उसे कमरे में देखा तो लापता था। रात करीब दो बजे उसकी बाइक मायना के पास जवाहर लाल नेहरू कैनाल के पास मिली।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शनिवार सुबह सर्च अभियान चलाने का भरोसा दिया। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने 10 किलोमीटर तक उसे तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लग सका।
लापता छात्र का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। अपनी तरफ से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसे हर संभव तलाश कर रहे हैं। – इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी।