पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गया परिवार, लौटते हुए पलटा, दबकर पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

0
111

वाराणसी के हरहुआ / रामेश्वर मार्ग से औसानापुर गांव जानें वाले रास्ते पर शुक्रवार रात 11 बजे ट्रैक्टर पलट जानें से उसपर सवार बाप बेटा सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। औसानपुर निवासी पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर तीनों की मौत हो गई। रात होने के कारण इलाके से कम लोग गुजरे इससे देरी से हादसे की जानकारी हुई। जानकारी होते ही उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर इलाज के लिए भेजा लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार औसानपुर गांव के रामदुलार राम उर्फ भोनू नें एक पुराना ट्रैक्टर खरीदा। जिसे लेकर अपने पुत्र व परिजनों के साथ अदलपुर मिर्जापुर दर्शन करने गए थे। वहां से वापस आते समय घर के अन्य परिजन आटो से आए और रामदुलार 60 अपने पुत्र ओमप्रकाश राम 40 तथा पड़ोसी विनोद राम पुत्र कुलबुल 35 के साथ ट्रैक्टर से घर आ रहे थे। रामेश्वर /हरहुआ रोड के औसानापुर मोड़ से घूम कर गांव की ओर बढ़े तभी आगे तीव्र घुमाव पर ट्रैक्टर सामने 7/8 फिट नीचे जा गिरे।

काफी नीचे गिरने पर तीनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। रात अधिक होने के कारण इक्का-दुक्का लोगों को जानकारी हुई तब लोगों ने हरहुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरहुआ चौकी प्रभारी पुलिस दल के साथ पहुंचे और जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर उठवा कर तीनों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक रामदुलार को 3 पुत्र थे जिसमें एक की उनके साथ मौत हो गई। ओमप्रकाश राम को 4 पुत्र व 1 पुत्री एवं विनोद को 2 पुत्र व 2 पुत्री हैं। घटना के कुछ देर पहले ही घर पहुंचे रामदुलार के परिजनों व गांव वालों को गांव के मोड़ पर सबकी मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सब घटनास्थल पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here