रंजिश के चलते शुक्रवार को केलाखेड़ा निवासी एक युवक पर चार लोगों ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस हमले में युवक के सिर, पेट व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। युवक को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया है।
केलाखेड़ा निवासी आदित्य पुत्र यादराम का केलाखेड़ा के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को आदित्य ग्राम बिजपुरी जारत के पास से घर की ओर जा रहा था कि चार लोगों ने उसको घेर लिया व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन घायल को लेकर बाजपुर सीएचसी में पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यादराम ने बताया कि केलाखेड़ा निवासी एक परिवार से उनका विवाद चल रहा है। उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने की शिकायत की है जिसमें जांच शुरू होने वाली है और कुछ जमीन का विवाद भी है ऐसे में वो परिवार उनके परिवार से रंजिश रखता है। यादराम ने इसकी सूचना केलाखेड़ा पुलिस को दे दी है। वहीं केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिये भेजा है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।