देहरादून पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार देर रात फिर एनकाउंटर हुआ है। दोनों तरफ से गोलियां चलीं हैं। मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सहसपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देररात तक चली कार्रवाई में एसएसपी अजय सिंह मौके पर मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि झाझरा चौकी क्षेत्र में शनिवार देररात पुलिस चेकिंग कर रही थी।
सिंहनीवाला चौक के पास बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन युवक भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए सहसपुर की ओर फरार हो गया।
पुलिस ने पीछा करते हुए रात 11.30 बजे युवक को शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे पर घेर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
आरोपी की पहचान युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि यूसुफ पूर्व में भी कई मामलों में वांछित रह चुका है। उसपर 10 हजार इनाम था। बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
पूरे शहर में की गई नाकेबंदी, दुपहिया सवारों से पूछताछ
उधर, सहसपुर में बदमाश से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की। देहरादून में आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास, सहारनपुर रोड, घंटाघर आदि क्षेत्रों में पुलिस चेकिंग करती रही। दुपहिया वाहनों में सवार युवकों से पूछताछ की गई।