पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी गैंगस्टर एहसान गिरफ्तार, पुलिस के आगे जोड़े हाथ

0
156

उत्तराखंड में पुलिस और गौतस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इनामी गैंगस्टर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है।

बुधवार सुबह में देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर भागने की कोशिश की गई।

पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश ने फायर किया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया जिसपर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल बदमाश यूपी के सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है। वह गौकशी व गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15000 रूपए का इनामी बदमाश है तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है।

पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक केस उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में गैंगस्टर सहित संगीन अपराधिक केस दर्ज हैं।

बदमाश से एक बाइक और एक 12 बोर तमंचा, एक खोका कारतूस, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। बदमाश की पहचान एहसान पुत्र बुद्ध उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हुई है। सरकारी अस्पताल में बदमाश का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here