पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 250 पटाखा फोड़ साइलेंसर पर चलवाया बुलडोजर…

0
986

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ नाथ टीसी द्वारा कान फोड़ साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में इंदिरा चौक के पास यातायात कार्यालय में एसएसपी महोदय के आदेशानुसार ,एसपी क्राइम अभय सिंह की मौजूदगी में रैटरो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साइलेंसर पर बुलडोजर चला कर नष्ट किए गए। एसपी क्राइम महोदय ने बताया कि  यातायात पुलिस और सीपीयू ने चैकिंग के दौरान रैटरो साइलेंसर लगी बाईकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के रैटरो व पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसर निकालें गये। इस दौरान एसपी क्राइम ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि शहर में अराजकता फ़ैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि तकरीबन 6 माह में की गई कार्रवाई में निकाले गए करीब 250 रेट्रो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस मौके पर यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, एसआई सतपाल पटवाल, एएसआई सुमन,जितेंद्र तिवारी,रवि कुमार, मनोज कुमार, नंदू, मनोहर सिंह, दीपक भट्ट, गुरु दत्त जोशी, नारायण कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here