पुलिस की सतर्कता के चलते आज मॉब लिंचिंग जैसी घटना होते होते रह गई, क्योंकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए व्यक्ति की जान बचाने में सफल हो गई। वही पुलिस अगर थोड़ी देर कर देती तो व्यक्ति को भीड मौत के घाट उतार देती। आपने हरियाणा और अन्य प्रदेशों में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के बारे में सुना और देखा होगा, परंतु आज काशीपुर में भी मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते रह गई क्योंकि सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर कोतवाली भेज दिया।
बता दें कि ठाकुरद्वारा के मोहल्ला फ़तेहुल्लाह गंज निवासी नईम अहमद पुत्र सादिक हुसैन अपनी पिकअप गाडी में दो गाय लेकर गुरुद्वारा रोड से ठाकुरद्वारा के लिए जा रहा था कि कुछ हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो उपरोक्त पिकअप के चालक ने पिकअप को और तेजी से दौड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने अपनी बाकी टीम के सदस्यों को फोन पर घटना की जानकारी दी और पिकअप गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। पिकअप गाड़ी का पीछा करते-करते बैलजोड़ी से मंडी चौकी और ढेला पुल पार करके पिकअप को वह आकांक्षा मार्बल की तरफ मोड़ रहा था।
तभी उसे घेर कर पकड़ने की कोशिश की तो वह गाड़ी को छोड़कर भागने लगा। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने उसे पड़कर उसकी जमकर धुनाई लगा डाली। इस दौरान कोतवाली से एक पुलिसकर्मी गश्त कर रहा था, वह मौके पर पहुंच गया। जिसने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु लोग नहीं माने और पुलिसकर्मी के सामने ही उसे पीटते रहे एक अकेला पुलिसकर्मी कितने लोगों से उसे बचा पाता। फिर भी पुलिस कर्मचारी ने पिकअप गाड़ी के चालक की जान बचाने के लिए पास में ही स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के अंदर ले जाकर आयुष्मान अस्पताल का गेट बंद कर दिया।
मजबूर होकर पुलिस कर्मी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर पिकअप के चालक को पुलिस जीप में बैठ रही थी इस दौरान फिर हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने आरोपी को पुलिस से छीनने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने वह मुश्किल पिकअप के चालक को बचाकर कोतवाली लाकर उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई। नईम अहमद ने बताया कि वह सोना फॉर्म से गाड़ी में 2 गाय लेकर ठाकुरद्वारा जा रहा था की कुछ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट करने लगे जिसकी वजह से वह डर गया और गाड़ी लेकर भागने लगा था। पिकअप चालक के शरीर तथा सिर में गंभीर चोटे लगी हुई।
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, वही तहरीर के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।