दीपावली के त्योहार पर बाजपुर कोतवाली पुलिस द्वारा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने और लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए किए गए कार्य के चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सम्मानित किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भविष्य में ऐसे ही कार्य करने की उम्मीद की।
बता दे कि दीपावली के त्योहर के चलते बाजपुर के मुख्य बाजार में जाम की स्थिति देखने को मिलती थी। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया था और लोगों से ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की थी। साथ ही कोतवाल नरेश चौहान पुलिस टीम के साथ सड़कों पर दिखाई दिए। जिसके चलते त्योहारी सीजन में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।
पुलिस द्वारा किए गए बेहतर कार्य के चलते विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली में एकत्र हुए। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल नरेश चौहान सहित समस्त पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस दौरान यशपाल राजहंस ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बेहतर कार्य किया है। जिसका नतीजा है कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए इस बेहतर कार्य के चलते उन्हें सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर तेज प्रकाश शर्मा, वरुण वशिष्ठ, अमन वर्मा, विनय, शिवा, विक्की राजहंस, संजय रुहेला सहित अन्य मौजूद रहे।