पुलिस के मास्टर प्लान के आगे फेल वाहन चोर, एक और दबोचा बाइक चोर..

0
1209

बाजपुर में पुलिस एक के बाद एक बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा कर रही है। यही कारण है कि बीते दो दिनों में बाजपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन बाईकों के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि बाजपुर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है तो पुलिस भी चोरों को धर दबोचने के लिए पूरी तरह मुस्तैद बनी हुई है। इसी के चलते बाजपुर के गांव बाजपुर निवासी इकरार अली ने बीते दिन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 28 अक्टूबर को चकरपुर रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने बाइक स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

जिसके चलते बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को केलाखेड़ा कबाड़ी के पास बेचने के लिए जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित GET कॉलेज के समीप एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विक्की बताया है। वही इससे पूर्व पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेज दिया था।

वही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here