सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीते वर्ष पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की हत्या करने और मांस बेचने के आरोप में 2 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था, जबकि 2 आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी।
वही सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि घटना का आरोपी रिजवान ग्राम जगन्नाथपुर के समीप खड़ा है। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि फरार वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही, संतोष रावत, हरीश धामी, जगदीश दुगताल मौजूद रहे।