उधम सिंह नगर पुलिस को भारी मात्रा में मिठाई मिली, लेकिन उस मिठाई को पुलिस चख भी नहीं सकी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिठाई को नष्ट कर दिया।
बाजपुर की दोराहा चौकी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से मिलावटी मिठाई लेकर आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गए व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई बरामद हुई, वही मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाई के सैंपल लेने के उपरांत मिठाई को नष्ट कर दिया और पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
बता दें कि बाजपुर की दोराहा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के ग्राम नरपत नगर से एक व्यक्ति वैन में मिलावटी मिठाई लेकर बाजपुर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने पुलिस टीम के साथ दोराहा चौक पर एक वैन को रोक लिया। पुलिस द्वारा वैन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई बरामद हुई। पुलिस ने वैन चालक को मिलावटी मिठाई के साथ पकड़ लिया और मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को दी।
सूचना मिलते ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह मौके पर पहुंची। जहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी रसगुल्ले, बर्फी, पतीसा और मिलक केक के 16 सैंपल लेकर मिलावटी मिठाई को नष्ट कर दिया। साथ ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे ने मिलावटी मिठाई लेकर आए व्यक्ति वली अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दोराहा स्थित धन्यवाद होटल में छापेमारी करते हुए मिठाइयों के सैंपल लिए हैं। वहीं पुलिस ने वैन को सीज कर दिया है।
इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश से लाई गई नकली मिठाई को नष्ट कर दिया गया है और मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।