बाजपुर की बरहैनी चौकी पुलिस और एसओजी की टीम ने 824 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दे कि उधम सिंह नगर में नशे पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर के एसएसपी द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते थाना और चौकी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। इसी के चलते गुरुवार को बाजपुर की बरहैनी चौकी पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरहैनी चौकी क्षेत्र में चनकपुर पुलिया के समीप अबे चरस के साथ खड़ा है।
मुखबिर की सूचना पर बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 824 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मुकेश डांगी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया जाएगा।
इस दौरान पुलिस टीम में सिपाही दीपक सिंह, काशीपुर एसओजी से कुलदीप सिंह, खीम सिंह, दीवान सिंह बोरा, प्रदीप कुमार, दीपक कठैत मौजूद रहे।