उधम सिंह नगर की बाजपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो बाइक चोरों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है, वही बाइक चोरी की घटना में लिप्त एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
बता दें कि बाजपुर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी जिसके चलते बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी राजू और वार्ड नंबर 3 निवासी मोहित सैनी ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों बाइक स्वामियों की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से वार्ड नंबर 3 निवासी रमन वाल्मीकि को उसके घर से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस ने ग्राम नमुना की शांति कॉलोनी निवासी हजरत बिलाल को उसके घर से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का एक आरोपी सिकंदर अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चोरी की बाइकों को बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।