सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अब चोरों के निशाने पर हैं। यही कारण है कि चोर सरकारी विद्यालयों से पानी पीने की टंकियां और आंगनबाड़ी केंद्र में रखे सामान को चोरी कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षा के मंदिर में हो रही चोरियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है।
वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/kTTW5iUgTQTeVNaf/?mibextid=qi2Omg
बता दें कि बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय द्वितीय स्थित है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र भी बना हुआ है। विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात चोरों ने रविवार देर शाम चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी तब पता चली जब सोमवार सुबह विद्यालय प्रबंधन और आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/entertainment/bigg-boss-17-के-घर-का-बदला-गेम-ankita-lokhande-पर-भार/
जहां विद्यालय में पानी पीने के लिए लगी टंकियां गायब थी और समरसेबल को चोरी करने का प्रयास किया गया था। वही आंगनबाड़ी केंद्र से एक गैस चूल्हा, एक गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर और बर्तन गायब थे। विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरी से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन और आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। वही विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि पूर्व में भी कई बार विद्यालय में चोरी हो चुकी है।
इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसमें पुलिस ने मौके का निरीक्षण भी किया है उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।