ड्रोन उड़ाकर चोरी करने वाला चोर समझकर लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई लगा दी, वही मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला यहीं नहीं थमा लोगों ने पुलिस चौकी में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर हंगामा कर रहे लोगों को तीतर बीतर किया। इस दौरान दो लोग पुलिस की लाठी लगने से घायल भी हुआ है।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम भजवानगला में लोगों ने एक यूपी नंबर की एक कार को देख लिया। जिसके बाद लोगों ने कार सवार संदिग्ध युवक का पीछा किया और उसे ग्राम बेरिया दौलत में पकड़ लिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने युवक की पिटाई लगा दी, वहीं मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और कार सवार संदिग्ध युवक को बेरिया दौलत चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसमें युवक द्वारा अपने निजी काम से आना बताया गया। लेकिन इतनी ही देर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
जहां लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। वहीं लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा लाठियां फटकारने के दौरान करीब दो लोगों के चोट आई है। इस दौरान दीपक ने बताया कि लोगों द्वारा एक संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले किया गया था, लेकिन पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वही बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा ने बताया कि लोगों ने एक युवक को संदिग्ध समझकर उसे पुलिस के हवाले किया था। जिससे पूछताछ की जा रही है, वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा किसी भी तरह का लाठीचार्ज नहीं किया गया है।