पुलिस चौकी से चंद कदम दूर गन्ने के खेत में मिला एक व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप..

0
1719

उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाजपुर की दोराहा चौकी के समीप गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त केलाखेड़ा के ग्राम रामनगर निवासी दारा सिंह के रूप में हुई है।

बता दें कि बाजपुर की दोराहा चौकी के समीप लोगों को एक व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में दिखाई दिया। लोगों ने तत्काल शव की सूचना दोराहा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने बताया कि मृतक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से आधार कार्ड प्राप्त हुआ है। जिससे उसकी शिनाख्त केलाखेड़ा के ग्राम रामनगर निवासी दारा सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here