आईपीएल में ऑनलाईन सट्टे की शिकायत पर पुलिस ने वार्ड नंबर 7 संजय कॉलोनी निवासी एक युवक को रविवार की देर रात उसके घर से पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया। युवक को हिरासत में लिये जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में ही अन्य लोग भी कोतवाली पहुंच गये, वहीं युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया।
बता दे कि आईपीएल में ऑनलाईन सट्टे का चलन क्षेत्र में तेजी से फलफूल रहा है। यहां रहने वाले कुछ युवा अमीर घराने के युवकों को इसकी लत लगा लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही है। ऐसी ही शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने देर रात उस वक्त एक्शन लिया जब आईपीएल का मैच चल रहा था।
पुलिस ने वार्ड नंबर 7 संजय कॉलोनी में एक आलीशान घर में छापा मार उसके मालिक को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया और उसको कोतवाली ले आई। यहां उससे करीब दो घंटे पूछताछ की गई तथा उसके मोबाइल को जांचा गया। इसके बाद पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किये उसको छोड़ दिया।
ये भी बता दें कि इस युवक को कुछ समय पहले एसओजी काशीपुर भी मैच के दौरान पकड़कर पूछताछ के लिये ले गई थी जहां से फिर उसको छोड़ दिया गया। वहीं कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाने की शिकायत पर एक युवक को पूछताछ के लिये कोतवाली लाया गया था जहां से पूछताछ के बाद उसको छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर नजर रखे हुए है जल्द ही कार्रवाई होगी।