चोर जितने भी शातिर क्यों ना हो, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा समय तक दूर नहीं रह पाते हैं। ऐसा ही कुछ बाजपुर कोतवाली पुलिस ने करके दिखाया है जहां पुलिस ने मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से नए और पुराने 25 मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियो को न्यायालय भेज दिया है। आपको बता दे कि बाजपुर के ग्राम बरहैनी में जय सिंह सैनी की मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम नमूना के भैंसिया तिराहे के समीप से चोरी की घटना के आरोपी अभिषेक सिंह और उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से करीब साढ़े 3 लाख रुपए की कीमत के 25 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। मामले का खुलासा करते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने बेहतर कार्य करते हुए चोरी की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।