बाजपुर पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक रेलवे स्टेशन के समीप स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुलजीत सिंह और रजवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस को युवकों के पास से 21.02 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली है उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।