पुलिस ने विद्युत विभाग के फर्जी एसडीओ को किया गिरफ्तार, भेजा जेल….

0
1093

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूत मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खेड़ा में पुलिस ने विद्युत विभाग के फर्जी एसडीओ  को गिरफ्तार किया है। मामला देर रात 10 बजे का है जंहा लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव में विद्युत विभाग के अधिकारी बनकर तीन लोग छापेमारी कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने एक युवक को पकड लिया। पूछताछ में युवक फर्जी एसडीओ निकला। जिसके खिलाफ धारा 170 ओर 384 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

आपको बता दे पुलिस की गिरफ्त में खड़ा जाकिर पुत्र छोटे है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का रहने वाला है जो बीती रात लक्ष्मीपुर खेड़ा में अपने अन्य दो साथियों के साथ विद्युत विभाग का फर्जी एसडीओ बनकर छापेमारी कर रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि अन्य दो लोग फरार हो गए पकड़े गए युवक जाकिर के पास से छापेमारी कर वसूले गए 2000 रुपए भी बरामद हुए है वंही कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जाकिर नाम का अपने दो अन्य साथियों के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी बनकर क्षेत्र में उगाही कर रहे थे। जिसमे से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है और आरोपी को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here