पंतनगर थानाध्यक्ष के कथित तौर पर फोन पर युवती से अश्लील बातें करने के मामले में अब किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने एसएसपी कार्यालय को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला इस प्रकरण में एसएसपी से मिलने जा रहे थे। वहीं इसको लेकर एसएसपी कार्यालय के मीडिया के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना प्रसारित कर प्रेस को वार्ता के लिए आमंत्रण दिया गया। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि जनप्रतिनिधि एसएसपी से मिलेंगे तो क्या पुलिस प्रेस को बुलाएगी?
बेहड़ ने शुक्रवार को एक बार फिर से प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि पंतनगर थानाध्यक्ष के मामले में पुलिस क्यों पार्टी बन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के एसएसपी से मिलने के मामले में पुलिस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहती थी, लेकिन जब मामला देहरादून पहुंच गया तो इसे टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से जनप्रतिनिधि के वार्ता की सूचना प्रसारित किया जाना पुलिस नियमों का भी उल्लंघन है। उन्होंने इस मामले में डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
थानाध्यक्ष के खिलाफ FIR क्यों नहीं हो रही दर्जः बेहड़
विधायक बेहड़ ने कहा है कि पंतनगर थानाध्यक्ष के खिलाफ जब प्रथमदृष्ट्या पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पंतनगर थानाध्यक्ष की ऑडियो रिकार्डिंग के अधूरी होने की बात कह रहे हैं। कहा कि यह अधूरी है या पूरी है, उन्हें जैसी उपलब्ध कराई गयी थी, वही उन्होंने डीजीपी को सौंपी है। कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसएसपी ऑफिस में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।