पेपर मिल में काम कर रहे लैब इंचार्ज का मशीन में अचानक हाथ आ गया। जिससे लैब इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान लैब इंचार्ज की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई पुलिस टीम के साथ पेपर मिल में पहुंचे। जहां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फैक्ट्री प्रबंधन से मामले की जानकारी ली।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नरखेड़ा स्थित एक पेपर मिल में मुंडिया पिस्तौर निवासी नफीस अहमद लैब इंचार्ज के पद पर कार्यरत था। जहां नफीस अहमद शनिवार देर शाम रिमाइंडर मशीन में कागज चेक करने के लिए गया, वहीं कागज चेक करने के दौरान नफीस का हाथ मशीन में आ गया। जिससे नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
जहां आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात नफीस की उपचार के दौरान मौत हो गई। नफीस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मिल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पेपर मिल में काम करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है। जिसमें मामले की जांच की जा रही है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।