पेपर मिल में लगी आग, अग्नि शमन विभाग की टीम ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

0
743

गर्जना न्यूज : उधम सिंह नगर के बाजपुर स्थित एक पेपर मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां अग्नि शमन विभाग की टीम ने प्रकाश पेपर मिल की फायर ब्रिगेड की टीम और कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाया।

वीडियो जरूर देखें : https://fb.watch/olDbqHH6-R/?mibextid=6aamW6

बता दें कि बाजपुर के बेरिया रोड स्थित प्रकाश पेपर मिल में रखे भूसे के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया, वही आग की सूचना मिलते ही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां अग्निशमन विभाग की टीम ने प्रकाश पेपर मिल की फायर ब्रिगेड की टीम और कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

वीडियो जरूर देखें : https://fb.watch/oluoiSfK7o/?mibextid=RUbZ1f

इस दौरान प्रकाश पेपर मिल के प्रधान प्रबंधक कुलदीप चौधरी ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। वही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि आग के कारणों की जांच अग्नि शमन विभाग द्वारा की जा रही है जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here