पैंगोलिन शल्क के साथ पकड़े गए 6 आरोपी, वन विभाग की टीम की बड़ी कार्यवाही..

0
984

उधम सिंह नगर में वन विभाग की टीम को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पैंगोलिन की शल्क के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर की एसओजी टीम को शुक्रवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भटपुरी तीन मंदिर के पास 3.170 किलो पैंगोलिन शल्क को प्रकाश सिंह पुत्र नंदराम सिंह निवासी बरहैनी चनकपुर, सिंधु प्रताप पुत्र बाबूराम, हरिओम पुत्र लालता प्रसाद, जय प्रकाश रस्तोगी पुत्र कृष्णपाल रस्तोगी, विनोद कुमार पुत्र लेखराज बेचने जा रहे है।

मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम प्रभारी कैलाश चंद तिवारी ने वन विभाग की टीम के साथ घेराबंदी करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपियों के पास से 3.170 किलो पैंगोलिन की शल्क बरामद हुई। वहीं वन विभाग की टीम ने पकड़े गए पांच आरोपियों की निशानदेही पर बन्नाखेड़ा से एक अन्य आरोपी लक्ष्मण सिंह को भी गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए 6 आरोपियों का शनिवार को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उन्हें अलग भेज दिया है। 

इस दौरान एसओजी टीम प्रभारी कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर संदीप कुमार एवम उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर शशि देव के निर्देश पर अवैध खनन, अवैध शिकार तथा अवैध पातन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here