पोल से बांधा,कर दी धुनाई; प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी पर फूटा गांववालों का गुस्सा

0
505

गांव में प्रेमिका से मिलने आए मुजफ्फरनगर (यूपी) के युवक को महंगा पड़ गया। शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया फिर बिजली के पोल से बांधकर जबरदस्त मारपीट करने के बाद उसे छोड़ दिया। इस मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,इसके बाद परिजनों ने लक्सर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपियों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश कर रही है। हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के सोतीपुर गांव निवासी युवक का लक्सर कोतवाली के रामपुर रायघटी गांव में अपने रिश्तेदार के घर आना जाना था। इस दौरान गांव की एक युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। बताया गया है कि दोनों परिजनों को बताए बिना कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं। युवक अक्सर रात में युवती से मिलने उसके गांव आता था। इस 16 जून की रात में वह युवती से मिलने आया था,लेकिन युवती के कमरे में घुसने से पहले ही गांव के लड़कों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने युवक को वहीं बिजली के खंभे से बांध दिया और उसे जमकर पीटा गया। बाद में लोगों के कहने पर उसे छोड़ दिया गया।

घटना के दौरान किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से पूरी मारपीट की वीडियो बना ली। घटना के चार-पांच दिन बाद उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी वायरल कर दी वायरल वीडियो होने पर वीडियो युवक के परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने उसे पूरी घटना की जानकारी ली इसके बाद परिजन लक्सर पहुंचे और दो नामजद वह पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here