प्यार का खौफनाक अंत, नदी के पुल से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, पुलिस जांच में जुटी

0
450

एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बड़गांव थाना क्षेत्र में युवक-युवती के शव एक ही रस्सी से हिंडन नदी के पर बने पुल से लटके मिले। दो शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। दोनों की पहचान नयागांव निवासी रवि व क्षेत्र के ही एक गांव की किशोरी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को यूपी के सहारनपुर के गांव महेशपुर के जंगल में हिंडन नदी से गंगनहर क्रासिंग पुल पर एक ही रस्सी पर युवक और किशोरी का शव नहर में लटक रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराई। दो शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मृतकों में रवि की उम्र 22 वर्ष है जबकि 17 वर्षीय पास के ही इंटर कॉलेज में 11 की छात्रा थी। घटनास्थल के पास ही पुलिस ने रवि की बाइक भी बरामद की है।

ग्रामीणों के अनुसार दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार दोपहर से दोनों घर से फरार थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बाइक से यहां आए और एक ही रस्सी से फंसी का फंदा बनाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष विनय शर्मा का कहना है कि युवक-युवती के शव एक ही रस्सी पर लटके मिले हैं। दोनों की शिनाख्त हो गई है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि युवक-युवती ने आत्महत्या की है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here